लेटेस्ट न्यूज़

गाजियाबाद की अपाला मिश्रा को UPSC में मिली थी 9वीं रैंक, इनकी मार्कशीट और नंबर देख चौंक जाएंगे

यूपी तक

गाजियाबाद की रहने वाली अपाला ने अपने इंटरव्यू राउंड में सबसे अधिक नंबर हासिल किए थे. बता दें कि अपाला को मेंस की परीक्षा में 816 नंबर मिले थे. जबकि उन्हें इंटरव्यू राउंड में 215 अंक मिले थे.  

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

साल 2020 की UPSC की परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल करने वाली अपाला मिश्रा उन सभी अभ्यार्थियों के लिए एक मिसाल हैं, जो इस परीक्षा में सफल होने के लिए लगातार प्रयास करते हैं. गाजियाबाद की रहने वाली अपाला ने अपने इंटरव्यू राउंड में सबसे अधिक नंबर हासिल किए थे. बता दें कि अपाला को मेंस की परीक्षा में 816 नंबर मिले थे. जबकि उन्हें इंटरव्यू राउंड में 215 अंक मिले थे. अपाला को शुरूआती 2 प्रयासों में सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन उन्होंने मेहनत जारी रखी और तीसरे प्रयास में शानदार रैंक के साथ परीक्षा क्लियर की. लेकिन उन्होंने अच्छी रैंक के बावजूद भी आईएएस की बजाए इंडियन फॉरेन सर्विसेज यानी (IFS) को चुना.

यह भी पढ़ें...