कांवड़ यात्रा में बड़े DJ से शोर मचाते हुए मेरठ से गुजरे थे ये 120! SP आयुष विक्रम सिंह से जानिए इनपर क्या हुआ ऐक्शन
मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान तेज आवाज और तय मानकों से बड़े डीजे सिस्टम पर प्रशासन ने सख्ती दिखाई. 120 डीजे चिन्हित किए गए और 30 को नोटिस थमाया गया. SP सिटी आयुष विक्रम सिंह ने दी पूरी जानकारी.
ADVERTISEMENT

Kanwar Yatra (representative image).
Meerut Kanwar Yatra news: इस बार की कांवड़ यात्रा में डीजे के शोर और नियमों की अनदेखी करने वालों पर प्रशासन सख्त हो गया है. मेरठ सहित पूरे कांवड़ मार्ग पर ध्वनि प्रदूषण और सुरक्षा नियमों को लेकर विशेष निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने ऐसे 120 डीजे संचालकों को चिन्हित किया है, जिनमें से 30 बड़े डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं. इसके साथ ही आयोजकों को भी साफ चेतावनी दी गई है कि अगर नियमों का पालन नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई होगी.









