UPPSC Vacancy 2025: यूपी के सरकारी इंटर कॉलेज में 1516 पदों पर निकली लेक्चरर भर्ती, 12 सितंबर तक करें आवेदन
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितंबर 2025 है और फॉर्म में सुधार 19 सितंबर तक किया जा सकता है.
ADVERTISEMENT

UPPSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए एक सुनहरा मौका आया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1516 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. आयोग आज यानी 12 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुका है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं.









