लेटेस्ट न्यूज़

UP पुलिस में सब इंस्पेक्टर की बंपर भर्ती का ऐलान, इतने पोस्ट आए जाने कितनी मिलेगी सैलरी

यूपी तक

उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की की इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तारीख 12 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है

ADVERTISEMENT

UP Police SI Recruitment
UP Police SI Recruitment
social share
google news

UP Police SI Recruitment: उत्तर प्रदेश सब इंस्पेक्टर की की इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा अपडेट आया है. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस व समकक्ष पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती बोर्ड ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तारीख 12 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्धारित की गई है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  https://uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इन पदों पर निकली भर्ती

भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी एसबी शिरडकर के अनुसार,उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (सब इंस्पेक्टर सिविल पुलिस) के 4242 पद,  प्लाटून कमांडर PAC के 135 पद, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 पद, बदांयू, लखनऊ, गोरखपुर के लिए गठित महिला PAC वाहिनियों के लिए 106 महिला सब इंस्पेक्टर के पद शामिल हैं.यानी कुल 4543 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. इस भर्ती की डिटेल नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र भरने का लिंक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर मिल जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी 

इन रिक्त पदों में जो कैंडिडेट्स बाजी मारेंगे उन्हें वेतनमान पे बैंड 9300-34800 और ग्रेड पे 4200 मिलेगा. इसके अलावा इन सारी भर्तियों में आरक्षण की प्रक्रिया भी पूरी तरह फॉलो की जाएगी. 

यह भी पढ़ें...

फॉर्म भरने की लास्ट डेट और फीस जान लीजिए

भर्ती के लिए 12 अगस्त से आवेदन की शुरुआत हो रही है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 11 सितंबर है. सामान्य, EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए फॉर्म भरने का शुल्क 500 रुपये रखा गया है. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए यह शुल्क 400 रुपये हैं. इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा में सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए अपवाद स्वरूप एक बार के लिए 03 वर्ष की छूट दी जाएगी. 

सबसे जरूरी बात, आवेदन करने से पहले ओटीआर अनिवार्य

बोर्ड ने साफ बताया है कि अभ्यर्थी को आवेदन करने से पूर्व ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) कराना अनिवार्य होगा. OTR की व्यवस्था 31 जुलाई से शुरू है.  बोर्ड के मुताबिक अबतक करीब 3.5 लाख से अधिक कैंडिडेट्स अपना ओटीआर करा चुके हैं. ओटीआर का लिंक बोर्ड की बेबसाइट पर उपलब्ध है.  आपको यह भी जानना चाहिए कि OTR के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई फीस नहीं है. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में ड्यूटी कर रहे 30 साल के सिपाही दीपक को आया हार्ट अटैक फिर खुद स्कूटी चला पहुंचे अस्पताल, अफसोस ये साहस भी नहीं आया काम

 

    follow whatsapp