यूपी में नौकरी का बड़ा मौका... BHU के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में 530 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, शिक्षकों को भी मिलेगा प्रमोशन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में बड़ी भर्ती की तैयारी है. सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में 530 से अधिक पदों पर नियुक्तियां होंगी, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा.
ADVERTISEMENT

अगर आप भी उत्तर प्रदेश में एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) प्रशासन ने सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है. बता दें कि अगले दस दिनों के अंदर इस प्रक्रिया को औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा. इसका उद्देश्य अस्पतालों में लंबे समय से चली आ रही डॉक्टरों, नर्सों और तकनीकी कर्मचारियों की कमी को दूर करना है ताकि मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सके.









