लेटेस्ट न्यूज़

क्या आप UP की प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के बारे में जानते हैं? ऐसे करें आवेदन और पाएं अकाउंट में रकम

यूपी तक

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है. यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि छात्रों को उनके सपनों को साकार करने का भी अवसर देती है.

ADVERTISEMENT

Scholarship for students
Scholarship for students
social share
google news

शिक्षा हर छात्र के जीवन का आधार है और इसे आसान बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार ने कई छात्रवृत्ति योजनाएं शुरू की हैं. ये योजनाएं आर्थिक रूप से कमजोर, मेधावी और विभिन्न वर्गों के छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं ताकि वे अपनी पढ़ाई पूरी कर सकें. इस खबर में यूपी Tak कुछ ऐसी ही योजनाओं की जानकारी देंगी जिसका फायदा अधिक से अधिक छात्र उठा सकें.

उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना उन छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करती है. यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करती है, बल्कि छात्रों को उनके सपनों को साकार करने का भी अवसर देती है.

1. प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना (Pre-Matric Scholarship)

भारत में सरकारी या निजी स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 10 तक पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदायों के छात्रों के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा एक छात्रवृत्ति योजना है. यह छात्रवृत्ति उन छात्रों को प्रदान की जाती है जिन्होंने पिछली अंतिम परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त  किए हो. साथ ही जिनके माता-पिता/अभिभावक की सभी स्रोतों को मिलाकर भी उनकी वार्षिक आय रुपये 1 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.  इस छात्रवृत्ति में 3,000 रुपये सालाना राशि दी जाती है.

यह भी पढ़ें...

2.पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना(Post-Matric Scholarship)  

यह योजना अल्पसंख्यक समुदायों के मेधावी छात्रों की शिक्षा को बढ़ावा देती है. इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करना है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान किए जा सकें, उच्च शिक्षा में उनकी उपलब्धि दर में वृद्धि हो सके और उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि हो सके.

इस छात्रवृत्ति में कोर्स के आधार पर 550 रुपये से 1,200 रुपये प्रति माह दी जाती है. (हॉस्टलर और डे-स्कॉलर के लिए अलग-अलग).  


कैसे करें आवेदन

अगर आप उत्तर प्रदेश राज्य में अध्ययन कर रहे हैं और पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं.

  • सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट - https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करें.
  • अब आपको होमपेज पर मेनू बार में Student Section देखने को मिलेगा, उसपर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा इसमें से आप Registration के विकल्प पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने Student Registration का पेज खुलेगा.
  • इस नए पेज पर आप अपनी जाति की श्रेणी के अनुसार अपनी कक्षा के लिए Scholarship Registration कर सकते हैं.

केंद्र सरकार की छात्रवृत्ति योजनाएं

1. प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना (PM Scholarship Scheme)

प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के तहत भूतपूर्व सैनिकों और तट रक्षक कर्मियों के आश्रित बच्चों को उनकी उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान की जाती है.इस योजना के तहत लड़के और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग वार्षिक छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है.

लड़कों के लिए- ₹30,000 प्रति वर्ष
लड़कियों के लिए- ₹36,000 प्रति वर्ष


2. राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना (NMMS)

इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना और स्कूल ड्रॉपआउट दर को कम करना है. यह छात्रवृत्ति कक्षा 8 पास करने वाले छात्रों को कक्षा 9 से 12 तक वित्तीय सहायता प्रदान करती है, ताकि वे अपनी पढ़ाई बिना किसी रुकावट के पूरी कर सकें.

8वीं के योग्य छात्रों को हर महीने 1000 रुपये, यानी 12 हजार रुपये वार्षिक छात्रवृत्ति से लाभांवित किया जाएगा। यह स्कॉलरशिप छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक मिलेगी.

ये भी पढ़ें: UP का छात्रों को चाहिए सस्ता एजुकेशन लोन तो करना होगा ये काम, पढ़ाई में नहीं आएगी रुकावट


3. केंद्रीय क्षेत्र छात्रवृत्ति योजना(CSSS)

CSSS स्कॉलरशिप, कॉलेज या यूनिवर्सिटी जाने वाले आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी छात्रों के लिए है. इसके लिए 12वीं कक्षा पास कर कॉलेज या यूनिवर्सिटी में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत हर छात्र को सालाना 10 से 20 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जाती है. इस स्कॉलरशिप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए scholarships.gov.in पर जाएं.

(इस खबर को हमारे साथ इंटर्नशिप कर रही दीपा पांडेय ने संपादित किया है.)

    follow whatsapp