प्रयागराज की शक्ति दुबे ने सेल्फ स्टडी से UPSC सिविल सेवा में पाई रैंक 1! इनकी सक्सेस स्टोरी जानिए
प्रयागराज की शक्ति दुबे ने यूपीएससी 2024 में छठे प्रयास में टॉप किया। स्व-अध्ययन से की तैयारी, पहले पांच प्रयासों में रही असफल. अब बनीं लाखों युवाओं की प्रेरणा.
ADVERTISEMENT

1/7
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2024 में उत्तर प्रदेश की शक्ति दुबे ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की थी. आपको बता दें कि उन्होंने यह सफलता पांच असफल प्रयासों के बाद पाई.

2/7
बता दें कि शक्ति दुबे प्रयागराज के नैनी क्षेत्र की रहने वाली हैं और उनके पिता देवेन्द्र दुबे यूपी पुलिस में सब-इंस्पेक्टर हैं. शक्ति दुबे ने अपनी स्कूली शिक्षा SMC घूरपुर से पूरी की और फिर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से B.Sc में टॉप किया. इसके बाद उन्होंने BHU से M.Sc की पढ़ाई की, जहां वे फिर से टॉपर रहीं.

3/7
UPSC की तैयारी के लिए शक्ति को दिल्ली कोचिंग भेजा गया लेकिन कोविड-19 के कारण उन्हें लौटना पड़ा. इसके बाद उन्होंने स्व-अध्ययन से तैयारी जारी रखी और छठे प्रयास में UPSC 2024 में टॉप किया.

4/7
बता दें कि शक्ति ने यूपीएससी में पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशंस को वैकल्पिक विषय चुना था.

5/7
शक्ति ने साल 2018 से सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी. पहले तीन प्रयासों में प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाईं, चौथे प्रयास में इंटरव्यू तक पहुंची लेकिन उनका चयन नहीं हुआ.

6/7
अपने पांचवें प्रयास में वे कटऑफ से मात्र 12 अंक से चूक गईं जिसे उन्होंने अपने जीवन का "सबसे निचला स्तर" बताया। उनका कहना है कि उन्होंने उस समय सिविल सेवा छोड़ने का मन बना लिया था.

7/7
तमाम असफलताओं और संघर्षों के बावजूद शक्ति दुबे ने हार नहीं मानी और छठे प्रयास में देश की सबसे कठिन परीक्षा में टॉप किया, जिससे अब लाखों युवाओं को प्रेरणा मिल रही है.