लेटेस्ट न्यूज़

विकसित UP बैठक: 'विकसित यूपी विजन 2047' डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचे अवनीश अवस्थी

यूपी तक

यूपी Tak ने मेरठ में 'विकसित यूपी बैठक' नामक अपनी महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है. यह ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम उत्तर प्रदेश को प्रगतिशील और भविष्य के लिए तैयार राज्य बनाने की यात्रा को गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है.

ADVERTISEMENT

social share
google news
viksit up baithak

1/10

यूपी Tak ने मेरठ में 'विकसित यूपी बैठक' नामक अपनी महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है. यह ऑन-ग्राउंड कार्यक्रम उत्तर प्रदेश को प्रगतिशील और भविष्य के लिए तैयार राज्य बनाने की यात्रा को गति देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. बैठक का मुख्य लक्ष्य 'विकसित यूपी' की विभिन्न पहलों के लाभों और जमीनी स्तर की चुनौतियों पर स्पष्ट और रचनात्मक बातचीत को बढ़ावा देना है.
 

viksit up baithak

2/10

इस 'विकसित यूपी बैठक' में प्रदेश के प्रशासनिक, औद्योगिक, स्वास्थ्य सेवा, शैक्षिक और व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र की प्रमुख हस्तियां एक मंच पर इकट्ठा हुई हैं. यह समागम इस बात को दर्शाता है कि राज्य के विकास के लिए सरकार, उद्योग और शिक्षा क्षेत्र मिलकर एक साझा रोडमैप तैयार कर सकते हैं. यहां नेता, विशेषज्ञ और चेंजमेकर्स 'नए उत्तर प्रदेश' की आकांक्षाओं और जरूरी नीतियों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं. 
 

viksit up baithak

3/10

कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के मुख्य सलाहकार और पूर्व आईएएस अवनीश कुमार अवस्थी 'विकसित यूपी विजन 2047' डॉक्यूमेंट के साथ पहुंचे. अवनीश अवस्थी ने कहा कि विकसित भारत का सपना जो आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देखा है, उसे जमीन पर उतारने का काम शुरू हो चुका है. उनका कहना है कि यह डॉक्यूमेंट उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाने की रणनीति का ब्लूप्रिंट है.
 

viksit up baithak

4/10

अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि जब देश अपनी आजादी के 100 साल मनाएगा (2047 तक), तब भारत दुनिया के अग्रणी देशों में शामिल हो. विकसित भारत के इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकसित उत्तर प्रदेश का लक्ष्य प्रदेश के लिए निर्धारित किया है, ताकि राष्ट्र के विकास में यूपी अपनी भूमिका अग्रणी रूप से निभा सके.
 

viksit up baithak

5/10

अवनीश अवस्थी ने स्पष्ट किया कि जहां पीएम ने देश के लिए $30 ट्रिलियन इकोनॉमी का लक्ष्य दिया है, वहीं सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के लिए $6 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय किया है. इस विशाल आर्थिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए ही सभी क्षेत्रों में काम करने हेतु निर्देश दिए गए हैं और इस पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
 

Viksit Up Baithak

6/10

अवनीश अवस्थी ने बताया कि इस विजन को जमीनी रूप देने के लिए एक विस्तृत 'विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेंट' तैयार किया जा रहा है. यह दस्तावेज एक मार्गदर्शिका के रूप में काम करेगा कि कैसे प्रदेश को आगे बढ़ाया जाएगा. यह विजन डॉक्यूमेंट हर क्षेत्र में लोगों को काम करने के लिए एक स्पष्ट दिशा देगा, जिससे हर व्यक्ति राज्य के विकास में अपना योगदान दे सके.
 

Viksit Up Baithak

7/10

विकास के लिए 12 प्रमुख सेक्टरों की पहचान की गई है, जिन पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा. अवनीश अवस्थी के मुताबिक इनमें बुनियादी ढांचा (इंफ्रास्ट्रक्चर), आर्थिक विकास (इकोनॉमिक डेवलपमेंट), सामाजिक विकास (सोशल डेवलपमेंट) और सांस्कृतिक एवं पर्यटन विकास (कल्चरल और टूरिज्म) जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं. इन क्षेत्रों में सुनियोजित तरीके से काम करके राज्य की तस्वीर बदलने की योजना है.
 

Viksit Up Baithak

8/10

इस विजन डॉक्यूमेंट की तैयारी में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. अवनीश अवस्थी ने जानकारी दी कि विकसित उत्तर प्रदेश के निर्माण के लिए प्रदेश के लोगों से लगभग 98 लाख सुझाव आए हैं. इन व्यापक सुझावों को विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह जनता की वास्तविक प्राथमिकताओं और चुनौतियों पर आधारित हो.
 

Viksit Up Baithak

9/10

यह बैठक केवल विजन प्रस्तुत करने के लिए नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर की चुनौतियों और सार्वजनिक प्राथमिकताओं पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है. यहां नेता, विशेषज्ञ और उद्योगपति यह विचार कर रहे हैं कि विकास को गति देने के लिए नीतियों को कैसे अनुकूलित किया जाए और नए उत्तर प्रदेश की आकांक्षाओं को तेज़ी से कैसे पूरा किया जाए.
 

Viksit Up Baithak

10/10

इस 'विकसित यूपी बैठक' में अवनीश कुमार अवस्थी के साथ कई अन्य विशिष्ट व्यक्तित्व शामिल हो रहे हैं. इनमें जेवर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीईओ राकेश सिंह, NCRTC के एमडी शलभ गोयल, गौड़ समूह के चेयरमैन मनोज गौड़, IIMT के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता, ACCMAN इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के VP डॉ. शिवेश प्रताप और DICCI के VP एफसी मागो समेत IIA के कई उद्योग जगत के लीडर्स शामिल हैं.

follow whatsapp