लेटेस्ट न्यूज़

कानपुर के गौरव खन्ना बन गए बिग बॉस के विनर, इस जीत के पीछे की असल कहानी खुद बताई

यूपी तक

बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी कानपुर के रहने वाले गौरव खन्ना ने अपने नाम कर ली है. गौरव खन्ना इस सीजन के विनर बने. ट्रॉफी के साथ उन्हें 50 लाख रुपए की प्राइज मनी भी जीती. वहीं फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर अप रहीं.

ADVERTISEMENT

social share
google news
Gaurav Khanna

1/8

छोटे पर्दे के जाने-माने अभिनेता गौरव खन्ना ने बिग बॉस सीजन 19 की टॉफ्री अपने नाम कर ली है. गौरव खन्ना मूल रुप से कानपुर के रहने वाले हैं. बिग बॉस सीजन 19 के टॉप 5 फाइनलिस्ट गौरव, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट रहे. लेकिन इन सब को पीछे छोड़ते हुए अनुपमा फेम एक्टर गौरव खन्ना ने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी अपने नाम कर ली. वहीं फरहाना भट्ट फर्स्ट रनर अप रहीं.

Gaurav Khanna

2/8

गौरव खन्ना की जीत ने इस धारणा को भी तोड़ दिया कि जो बिग बॉस के घर में लड़ाई झगड़े करता है वो ही विजेता बनता है. क्योंकि इस पूरे सीजन में गौरव बिना किसी लड़ाई-झगड़े के अंत तक टिके रहे जिसकी वहज से उन्हें एक मैच्योर खिलाड़ी भी माना गया.

Gaurav Khanna

3/8

शो के दौरान गौरव खन्ना को 'नकली' और 'बैकफुट पर खेलने वाला' जैसे कई टैग्स मिले. वहीं कुछ लोगों ने उन्हें  'फिक्स्ड विनर' का भी टैग दिया. अपने ऊपर लगे इन सभी आरोपों का जवाब गौरव खन्ना ने हमारे सहयोगी इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में दिया है.

 

Gaurav Khanna

4/8

गौरव खन्ना ने अपनी जीत पर उठ रहे सवालों को सीधे तौर पर खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि 'सबसे पहले ये उनके आलोचकों के आरोप हैं. हमें उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. आज सोशल मीडिया के जमाने में हर कोई 'कीबोर्ड वॉरियर' है. अगर वे मुझे पसंद नहीं करते तो यह ठीक है. मैं कोई ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जिसे हर इंसान पसंद करे. लेकिन मुझे खुशी है कि ज्यादातर लोग मुझे पसंद करते हैं.' उन्होंने आगे कहा कि वह किसी भी टैग की परवाह नहीं करते. क्योंकि उन्होंने शो को अपनी इच्छा के अनुसार खेला और अपने तरीके से ही जीत हासिल की.

Gaurav Khanna

5/8

खुद को 'नकली' कहे जाने के टैग पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा कि वह घर में मौजूद अन्य लोगों की तुलना में कहीं अधिक रियल थे. क्योंकि अगर मैं नकली होता तो मैं सुबह उठते ही डिजाइनर कपड़े पहनता, मेकअप करता और एक योजना के तहत खेलता. मैंने घर में प्लेटें तोड़ीं, साड़ी के गहने भी पहने... मैंने अपनी चप्पलों में कसरत की, हाथों से चावल खाए और आटा भी गूंथा. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो बनावटी हो.'

Gaurav Khanna

6/8

'फिक्स्ड विनर' और वोट के लिए पैसे देने के आरोपों पर गौरव ने कहा कि मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं ऐसा कुछ करने के बारे में सोच भी सकूं. मैं अपनी ज़िंदगी भी इसी तरह जीता हूं. मैं सुबह अलार्म बजने से पहले उठ जाता था... मेरा मानना है कि अगर आप सच्चे हैं तो आप लोगों के दिलों से जुड़ते हैं.'

Gaurav Khanna

7/8

बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने को लेकर गौरव ने कहा कि हर दावेदार जीतने के लिए आया था और वह भी जीतना चाहते थे. उन्होंने बिग बॉस के गेम को एक मैराथन की तरह बताया. उन्होंने कहा कि 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो मानता है कि धीमी गति और स्थिरता से दौड़ जीती जाती है. यह 100 मीटर की दौड़ नहीं है कि आप पहले दिन से ही कूद पड़ें या गाली दें. आपको अपनी गति से दौड़ना है और अपने तरीके से खेलना है.'

Gaurav Khanna

8/8

गौरव खन्ना ने अपनी पिछली मुश्किलों को याद करते हुए कहा कि जब उन्होंने कानपुर छोड़ा और टेलीविजन में आए तब भी लोगों ने उनकी क्षमता पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि 'जब मैं रियलिटी शोज में आया तो लोगों ने कहा कि ये तो पॉपुलर चेहरा है ये नहीं चलेगा. लेकिन मैं आगे बढ़ता रहा और आखिरकार मैंने इसे भी जीत लिया. इसलिए मुझे इन चीजों से अब फर्क नहीं पड़ता है.'

रिलेटेड फोटो गैलरी

follow whatsapp