लेटेस्ट न्यूज़

मालती और राजेंद्र बिंद 3 साल से थे लिव-इन में, फिर हुई विनोद गौतम की एंट्री और मिर्जापुर में हुआ दर्दनाक कांड

UP News: मिर्जापुर में 1 मार्च के दिन युवती की खेत में लाश मिली थी. दूसरी तरफ महिला के बेटे को पुल से नीचे फेंका गया था. इस मामले का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.

ADVERTISEMENT

Mirzapur, Mirzapur News, Mirzapur Police, Mirzapur Crime, Mirzapur Viral News, UP Crime, UP News, UP Viral News, मिर्जापुर, मिर्जापुर पुलिस, मिर्जापुर क्राइम, यूपी जुर्म
UP News
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उसकी बेरहमी के साथ हत्या कर दी और शव को खेत में फेंक दिया. इतना ही नहीं प्रेमिका के दिव्यांग बेटे को भी आरोपी प्रेमी ने पुल से नीचे फेंक दिया. दरअसल मिर्जापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र के लुरकुटिया में 1 मार्च को महिला का शव बरामद किया गया. वही 30 किलोमीटर दूर देहात कोतवाली के बरकछा में एक दिव्यांग बच्चे को पुल के नीचे फेंका गया था, जिससे वह काफी घायल हो गया था. जांच में सामने आया था कि जिस महिला का शव महिला है, घायल बच्चा उसका ही बेटा है.

बता दें कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी. जांच में सामने आया था कि मृतक महिला का नाम मालती देवी है. जब पुलिस ने मामले की जांच को आगे बढ़ाया तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. इस मामले में पुलिस ने महिला के प्रेमी राजेंद्र बिंद को ही गिरफ्तार कर लिया है.

राजेंद्र के साथ लिव इन रिलेशनशिप  में रहती थी मालती देवी

जांच में सामने आया कि राजेंद्र बिंद महिला के साथ 3 साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रही. मगर महिला ने विनोद गौतम नाम के व्यक्ति से शादी कर ली थी. मालती देवी 1 साल पहले राजेंद्र को छोड़कर चली गई थी. मगर अब उसने राजेंद्र को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था और वह लगातार उससे पैसों की मांग कर रही थी. 

यह भी पढ़ें...

जांच में सामने आया है कि राजेंद्र इससे काफी परेशान था. ऐसे में उसने मालती और उसके बेटे को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. राजेंद्र बिंद, मालती और उसके बेटे रौनक को घुमाने के बहाने मड़िहान लाया और वहां पर मालती की हत्या कर शव को खेत में फेक दिया. अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ये बताया

इस पूरे मामले पर ओपी सिंह (अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल) ने बताया, थाना मड़िहान में मालती नाम की महिला का शव मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. बच्चे का इलाज चल रहा है.

    follow whatsapp