कानपुर: गोद ली हुई बेटी ने प्रेमी संग मिल मां-बाप को मार डाला, भाई को जगा सुनाई ये कहानी
कानपुर में बुजुर्ग दंपति की मौत मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के दावे के मुताबिक, दोनों पत्नी पत्नी…
ADVERTISEMENT
कानपुर में बुजुर्ग दंपति की मौत मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के दावे के मुताबिक, दोनों पत्नी पत्नी की हत्या उनकी उस बेटी ने की थी जिसे उन्होंने 24 साल पहले गोद लिया था. आरोप यह भी है कि इस हत्याकांड में लड़की के साथ उसका प्रेमी भी शामिल था. हत्या के पीछे की वजह प्रॉपर्टी विवाद बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बुजुर्ग दम्पति अपनी प्रॉपर्टी का कुछ हिस्सा अपनी बहू को देने वाले थे और इससे नाराज उनकी बेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड रक्षाकर्मी मुन्ना लाल ने 24 साल पहले कोमल उर्फ आकांशा को इसलिए गोद लिया था क्योंकि उनकी कोई बेटी नहीं थी. सब कुछ सही चल रहा था. मगर इसी बीच मृतक मुन्नालाल के बेटे अनूप और उसकी पत्नी सोनिका का विवाद हो गया. विवाद के चलते सोनिका ने दहेज का केस कर दिया और 50 लाख रुपये की डिमांड की. मिली जानकारी के अनुसार, मुन्नालाल के पास अपना मकान था और कुछ बैंक बैलेंस था. कोमल यह सारी प्रॉपर्टी और पैसा खुद चाहती थी, ताकि वह अपने प्रेमी के साथ मिलकर जीवन आराम से गुजार सके.
ये था कोमल का प्लान
प्रॉपर्टी का रखने वाली कोमल ने इसके बाद प्रेमी रोहित के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई. कोमल का प्लान था हत्या के बाद आरोप अनूप के ससुरालवालों पर जाएगा और प्रॉपर्टी की राह आसान हो जाएगी. इसके बाद कोमल ने सोमवार शाम को मां-बाप और भाई को जूस में नशीली दवा मिलाकर पिलाया. पुलिस के दावे के अनुसार, कोमल ने प्रेमी रोहित के साथ मिलकर पहले अपनी मां और फिर पिता की हत्या की.
अनूप के मुताबिक, “कोमल ने जब मुझको जूस दिया तो उसका स्वाद ही कुछ अजीब था. इसके बाद मैं सो गया. फिर कोमल ने ही आकर मुझे जगाया और कहा कि भैया चलो मम्मी-पापा की हत्या हो गई है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस को जांच में क्या मिला?
पुलिस ने जब जांच की तो सामने आया कि घर का दरवाजा खुला था, जिसे कोई घर का आदमी ही खोल सकता था. इसके अलावा मोहल्ले की सीसीटीवी फुटेज में घर से एक ही आदमी निकलता हुआ दिखाई दिया. पुलिस के दावा है कि इसके बाद कॉल डिटेल के आधार पर कोमल से की गई पूछताछ में उसने जुर्म को खुद ही कुबूल लिया.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस अब रोहित की तलाश में दबिश दे रही है. रोहित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस यह जांच करेगी इस हत्यकांड में कोई और शामिल है या नहीं, क्योंकि कोमल ने अभी भी कई सवालों का जवाब नहीं दिया है.
कानपुर हिंसा में कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में दो एसएचओ निलंबित, एक लाइन हाजिर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT