भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने 'एक्स' पवन सिंह को इस मामले में छोड़ दिया पीछे
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अक्षरा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
ADVERTISEMENT

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. अक्षरा ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को इंस्टाग्राम फॉलोवर्स के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह खबर भोजपुरी सिनेमा के फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई है. क्योंकि दोनों सितारों का रिश्ता और ब्रेकअप हमेशा से सुर्खियों में रहा है.
अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग और गायन प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर डिटेल भी वहां शेयर करती हैं. यही वजह है कि उनकी इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से भी ज्यादा हो चुकी है.मार्च 2025 तक अक्षरा के इंस्टाग्राम पर लगभग 6.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जबकि पवन सिंह के 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि अक्षरा सिंह और पवन सिंह का रिश्ता कभी भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक था. अक्षरा और पवन ने कई सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया, जैसे कि सत्या, तबादला, और मां तुझे सलाम. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन उनके निजी रिश्ते में आई कड़वाहट और ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच तनाव की खबरें सामने आईं. अक्षरा ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. जिसमें मारपीट और करियर को नुकसान पहुंचाने की बात शामिल थी. जबकि पवन ने भी अपने इंटरव्यू में इस रिश्ते को लेकर अपनी बात रखी थी.
इसके बावजूद अक्षरा ने अपने करियर का ग्राफ नीचे नहीं गिरने दियाा. यही वजह है कि आज वह भोजपुरी सिनेमा की सबसे लोकप्रिय और महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी सक्रियता, ग्लैमरस तस्वीरें, और फैंस के साथ जुड़ाव ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है. दूसरी ओर पवन सिंह भी इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं और हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा है. लेकिन फॉलोअर्स की इस रेस में अक्षरा का आगे निकलना उनके प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है.