UP इलेक्शन: फ्री राशन योजना के लाभार्थी इस बार किसकी बनाएंगे सरकार? जानिए उनका चुनावी मूड

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी वोटरों के क्या रूझान होंगे? इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. इस…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी वोटरों के क्या रूझान होंगे? इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. इस बीच, यूपी तक लाभार्थी वोटरों का चुनावी मिजाज जानने के क्रम में भदोही पहुंचा.

ADVERTISEMENT

इस दौरान हमारी मुलाकात भदोही जिले के ज्ञानपुर निवासी हसीना बेगम से हुई, जिनके परिवार में 5 सदस्य हैं, जिसमें 3 बच्चे हैं. हसीना बेगम को कहना है कि कोरोना के कारण उनके पति दो साल से बेरोजगार है. उन्होंने कहा, “सरकार की तरफ से राशन योजना का लाभ मिल रहा है, लेकिन बेरोजगारी की दिक्कत है. एक लोग को पांच किलो के हिसाब से राशन मिलता है तो क्या उसमें एक महीना खा लेंगे?”

बातचीत के दौरान चंदा बेगम नामक महिला ने कहा कि उनका राशन कार्ड बना है. उन्होंने कहा, “मेरे घर में 10 लोग हैं, 35 किलो राशन, चना, नमक और तेल मिलता है. 10 लोगों के परिवार में 35 किलो राशन से कैसे काम चलेगा? लॉकडाउन से बच्चे की पढ़ाई खराब हो रही है.” उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ गई है, जिससे परिवार चलाना मुश्किल हो गया है.

वहीं संगीता यादव नामक गृहणी सरकार की फ्री राशन स्कीम से काफी संतुष्ट है. उन्होंने कहा, “गेहूं, चावल, तेल, नमक, चीनी…सब कुछ मिलता है. महीने में दो बार राशन मिलता है, एक बार गेहूं-चावल मिलता है, दूसरी बार गेहूं-चावल के साथ सब कुछ मिलता है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

संगीता को आवास और शौचालय का भी लाभ मिला है. उन्होंने बीजेपी की सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश में अच्छा काम कर रही है.

(कल्याणकारी योजनाओं के अन्य लाभार्थी वोटरों ने भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे ऊपर दिए गए वीडियो में देखा और सुना जा सकता है)

ADVERTISEMENT

यूपी इलेक्शन: वाराणसी में ‘विकास’ से कितने संतुष्ट हैं स्थानीय लोग? जानिए उनका चुनावी मूड

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT