यूपी इलेक्शन: बलरामपुर के मुसलमानों के क्या हैं मुद्दे? जानिए उनका चुनावी मूड

यूपी तक

ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांच चरणों के मतदान के बाद सभी पार्टियों ने छठे फेज के लिए प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी…

social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांच चरणों के मतदान के बाद सभी पार्टियों ने छठे फेज के लिए प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच, यूपी तक मतदाताओं का चुनावी मूड जानने की कोशिश कर रहा है. इसी क्रम में हम बलरामपुर पहुंचे और वहां के मुस्लिमों से उनका चुनावी मू़ड जानने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT

इस दौरान डॉ. इकबाल अहमद ने कहा कि इस बार महंगाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के आधार पर वोटिंग होगी. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा करने वाली पार्टी को हम लोग इस बार चुनेंगे. अहमद ने कहा कि बलरामपुर में स्वास्थ्य के लिए अच्छी मेडिकल सुविधाएं नहीं हैं.

योगी सरकार के पांच साल के कार्यकाल को लेकर उन्होंने कहा, “इस बार मेन सड़कें सुधरी हैं, लेकिन शहर के अंदर की सड़कें अभी भी खराब पड़ी हुई हैं, काफी गड्ढे हो गए हैं.”

यहां के स्थानीय अब्दुल हमीद ने कहा, “एनआरसी आंदोलन के दौरान कई हजार लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. नोटबंदी के दौरान न जाने कितने लोगों को घर उजड़ गया.” उन्होंने कहा कि हम इस बार बदलाव चाहते हैं.

बातचीत के दौरान एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “इस सरकार ने कुछ विकास कार्य नहीं किया. कहने तो हर महीने यह सरकार 5 किलो राशन देती है, इसके एवज में सरकार महंगाई बढ़ाकर पैसा वसूल लेती है. सिलेंडर के दाम से लेकर खाने-पीने के सभी पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(अन्य लोगों की बातचीत को भी आप ऊपर दिए गए वीडियो में देख और सुन सकते हैं.)

यूपी चुनाव: रवि किशन का दावा- ‘ गोरखपुर की सभी 9 सीटों पर खिलेगा कमल’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT