बरेली और मैनपुरी के दो शॉकिंग Video, डांस करते हुए ये शख्स अचानक गिरे फिर उठे ही नहीं
बिजली कटते ही आप पंखे और लाइट बंद होते तो रोज ही देखते होंगे. पर सांसों के तार कटते ही व्यक्ति को तुरंत काल के…
ADVERTISEMENT
बिजली कटते ही आप पंखे और लाइट बंद होते तो रोज ही देखते होंगे. पर सांसों के तार कटते ही व्यक्ति को तुरंत काल के…
मैनपुरी के मोहल्ला बंशीगोहरा में गणेश उत्सव का पंडाल सजा हुआ था. यहां रवि शर्मा हनुमान जी का वेश धारण कर नाच रहे थे. मुंह के पास सेब लगाकर जैसे ही उन्होंने अभिनय किया, वे अचानक गिर पड़े. लोग ये समझते रहे कि हनुमान जी का ये कोई अभिनय है. भक्ति-भावना से ओत-प्रोत लोग जयकारे लगाते रहे पर उधर शख्स रवि शर्मा को मौत आगोश में ले चुकी थी. काफी देर बाद जब लोगों ने देखा कि वे उठे नहीं तो उन्हें उठाने की कोशिश की गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ADVERTISEMENT
मैनपुरी: गणेश उत्सव के पंडाल में हनुमान बन नाचते हुए हो गई मौत, लोग नाटक समझ देखते रह गए
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT