‘शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज हुई तो फूंक देंगे थिएटर’ – संत राजूदास ने दिया विवादित बयान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजूदास ने फिल्म…
ADVERTISEMENT
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजूदास ने फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो, दुष्टों के साथ दुष्टता का आचरण ही करना चाहिए.