‘शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज हुई तो फूंक देंगे थिएटर’ – संत राजूदास ने दिया विवादित बयान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजूदास ने फिल्म…
ADVERTISEMENT
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजूदास ने फिल्म…
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान का अयोध्या का संत समाज भी विरोध कर रहा है. हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजूदास ने फिल्म को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो, दुष्टों के साथ दुष्टता का आचरण ही करना चाहिए.
बता दें कि इस फिल्म के गाने बेशरम रंग में दीपिका भगवा रंग की बिकिनी पहने हुए हैं. इसमें शाहरुख और दीपिका ने बोल्ड सीन दिए हैं. दीपिका के भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस पहनने पर ही विवाद हो रहा है. राजूदास ने कहा, बॉलीवुड-हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किसी प्रकार से सनातन धर्म, संस्कृति का मजाक उड़ाए.
राजू दास ने कहा कि फिल्म में जिस भगवा रंग के प्रति फिल्म के नायक शाहरुख खान घृणा व्यक्त करते नजर आ रहे हैं, वह आदिकाल से इस देश की आत्मा और अस्मिता का परिचायक रहा है. अन्य दृश्यों में भी फिल्म की नायिका दीपिका पादुकोण न केवल कम से कम कपड़ों में नजर आ रही हैं, बल्कि उन्होंने जो कपड़े पहने हैं वह भगवा रंग के हैं. राजू दास ने सवाल किया कि फिल्म निर्माता का मकसद क्या भगवा को अपमानित करना था. पहले तो उसने भगवा के प्रति नायक के मुंह से घृणा व्यक्त करवाया और फिर उसका इस्तेमाल अश्लीलता परोसने में किया गया.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
झांसी: अजब प्रेम की गजब कहानी, मामी को हुआ प्यार तो दो बच्चों को छोड़ भांजे संग हुई फरार
ADVERTISEMENT