लेटेस्ट न्यूज़

जिस पाक दूतावास के दानिश की वजह से फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, उसके साथ रामपुर के शहजाद का कनेक्शन जान चौंक जाएंगे

संतोष शर्मा

UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने शहजाद को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस है. इसी बीच अब उसका कनेक्शन पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी दानिश के साथ निकलकर आया है. ये वहीं दानिश है, जिसका संबंध यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ सामने आया है.

ADVERTISEMENT

UP News, UP Viral news, isi, pakistani agent, jyoti malhotra youtuber, youtuber jyoti malhotra news, ISI Agent  Shahzad, pakistani embassy official ahsan ur rahim danish
UP News (ज्योति मल्होत्रा, शहजाद और पाक अधिकारी दानिश)
social share

UP News: भारत सरकार ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश को देश से निकाल दिया है. माना जा रहा है कि पाक अधिकारी दानिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था. बता दें कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भी पाक जासूस होने के आरोप लगे हैं और माना जा रहा है कि उसे भी दानिश ने ही अपने जाल में फंसाया था. दरअसल दानिश और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गहरी दोस्ती हो गई थी. फिलहाल ज्योति मल्होत्रा गिरफ्त में हैं और जांच एजेंसी उसकी जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें...