जिस पाक दूतावास के दानिश की वजह से फंसी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, उसके साथ रामपुर के शहजाद का कनेक्शन जान चौंक जाएंगे
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने शहजाद को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का जासूस है. इसी बीच अब उसका कनेक्शन पाकिस्तान दूतावास के अधिकारी दानिश के साथ निकलकर आया है. ये वहीं दानिश है, जिसका संबंध यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ सामने आया है.
ADVERTISEMENT

UP News: भारत सरकार ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश को देश से निकाल दिया है. माना जा रहा है कि पाक अधिकारी दानिश पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहा था. बता दें कि हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भी पाक जासूस होने के आरोप लगे हैं और माना जा रहा है कि उसे भी दानिश ने ही अपने जाल में फंसाया था. दरअसल दानिश और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गहरी दोस्ती हो गई थी. फिलहाल ज्योति मल्होत्रा गिरफ्त में हैं और जांच एजेंसी उसकी जांच कर रही हैं.
इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से यूपी एटीएस ने शहजाद को गिरफ्तार किया. शहजाद पर भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप हैं. रामपुर के टांडा में रहने वाला शहजाद के बारे में बताया गया कि वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर अवैध तस्करी करता था, तभी वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में आ गया. इसी बीच सामने आया है कि शहजाद के भी पाक अधिकारी दानिश के साथ संबंध थे.
शहजाद का पाक अधिकारी दानिश के साथ क्या कनेक्शन था?
मिली जानकारी के मुताबिक, जांच में सामने आया है कि मुरादाबाद से ISI एजेंट के आरोप में पकड़ा गए शहजाद का कनेक्शन पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी एहसान उर रहमान उर्फ दानिश से था. वह दानिश के नेटवर्क का हिस्सा था. सामने ये भी आया है कि शहजाद को पाक अधिकारी दानिश ने ही पाकिस्तान का वीजा दिलवाया था. दरअसल शहजाद रिश्तेदारों से मिलने के बहाने 2 बार पाकिस्तान गया था और उसे दोनों बार ही पाकिस्तान का वीजा मिल गया था.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: यूपी में घूमकर क्या कर रही थी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा? यहां उसने कैसे-कैसे वीडियो बनाए सब जानिए
दानिश ने ही शहजाद को आईएसआई से मिलवाया था!
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि पाकिस्तान जाने के बाद शहजाद पाकिस्तान में बैठे ISI हैंडलर के संपर्क में आया था. पाकिस्तानी अधिकारी दानिश ने ही शहजाद को आईएसआई के लोगों से मिलवाया था. शहजाद ने ही पाकिस्तानी जासूस को भारत का मोबाइल सिम दिया था.
आरोप है कि शहजाद फर्जी नाम पते के pre activated sim card लेकर पाकिस्तान में बैठे हैंडलर को ओटीपी बताता और टेलीग्राम अकाउंट एक्टिव करा लेता था. अब यूपी एटीएस शहजाद के बैंक खातों की जांच कर रही है.