लेटेस्ट न्यूज़

चंद्रशेखर और ओवैसी को लेकर अखिलेश यादव को हो रही टेंशन! अगर ऐसा हुआ तो बिगड़ जाएगा सपा का खेल

कुमार अभिषेक

Akhilesh Yadav on Chnadrashekhar nad Owaisi: 'आज का यूपी' में देखें अखिलेश यादव की सांसदों संग बैठक का इनसाइड अपडेट. ओवैसी और चंद्रशेखर को लेकर क्यों डरी सपा? साथ ही देखें सांसद प्रिया सरोज का वायरल वीडियो.

ADVERTISEMENT

Photo: Asdasuddin Owaisi and Chandra Shekhar Azad
Photo: Asdasuddin Owaisi and Chandra Shekhar Azad
social share

UP News: यूपी Tak के खास शो आज का यूपी में हम उत्तर प्रदेश की तीन ऐसी बड़ी खबरों का विश्लेषण करेंगे जिन्होंने हलचल मचा रखी है. पहली बड़ी खबर समाजवादी पार्टी के भीतर गहराती उस चिंता की है जिसने अखिलेश यादव के माथे पर लकीरें खींच दी हैं. चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद 2027 में मिलकर सपा का खेल बिगाड़ सकते हैं. दूसरी खबर में हम आपको बताएंगे मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज का वह वीडियो, जिसमें एक कार्यकर्ता की हरकत ने उन्हें सरेआम असहज कर दिया. और तीसरी खबर में बात होगी उन राजनीतिक रणनीतियों की जो बंद कमरों में तैयार की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें...