गर्लफ्रेंड या वाइफ के साथ प्लान करें थाइलैंड का ये बजट फ्रेंडली टूर पैकेज, एक्सप्लोर करने को मिलेगीं ये खूबसूरत जगहें
Trip to Thailand: आप वैलेंटाइन डे पर थाईलैंड की सैर करना चाहते हैं तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लॉन्च कर रहा है.'वैलेंटाइन स्पेशल- फुकेट-क्राबी थाईलैंड' नाम का यह टूर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम बजट में विदेश की सैर करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT

Trip to Thailand
Trip to Thailand: वैलेंटाइन वीक में अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक शानदार इंटरनेशनल टूर पैकेज लेकर आया है.'वैलेंटाइन स्पेशल- फुकेट-क्राबी थाईलैंड' नाम का यह टूर ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है जो कम बजट में विदेश की सैर करना चाहते हैं. यह टूर लखनऊ से 12 फरवरी से शुरू होगा और 19 तक चलेगा. 6 रातों और 7 दिन के इस टूर में यात्रियों को थाईलैंड के सबसे खूबसूरत द्वीपों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा.









