लेटेस्ट न्यूज़

327 करोड़ से बना था कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यहां 2023 से नहीं उड़ी एक भी फ्लाइट! RTI में बड़ा खुलासा 

यूपी तक

Kushinagar Airport RTI News: इंडिया टुडे की RTI रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. 327 करोड़ की लागत से बने कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 2 साल से एक भी कमर्शियल फ्लाइट नहीं उड़ी. मेंटेनेंस खर्च 152% बढ़ा.

ADVERTISEMENT

Kushinagar International Airport
Kushinagar International Airport (Photo/@aaikushiairport)
social share

Kushinagar Airport RTI News: जिस कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बौद्ध पर्यटन के लिए दुनिया का बड़ा गेटवे बताया गया था, वह आज एक सफेद हाथी साबित हो रहा है. इंडिया टुडे की एक्सक्लूसिव RTI रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि पिछले दो साल से अधिक समय से इस एयरपोर्ट से एक भी निर्धारित व्यावसायिक उड़ान नहीं उड़ी है. अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 327 करोड़ रुपये की लागत से बने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था. मकसद था कुशीनगर को लुंबिनी, सारनाथ और बोधगया जैसे बौद्ध तीर्थ स्थलों से जोड़कर वैश्विक पर्यटन का केंद्र बनाना. उद्घाटन के समय श्रीलंका से बौद्ध भिक्षु और बड़े नेता आए थे, लेकिन आज हकीकत कुछ और ही है.

यह भी पढ़ें...