लेटेस्ट न्यूज़

दावोस 2026: यूपी ने WEF में दिखाया जलवा, 9750 करोड़ के MoU हुए और अब इन सेक्टर्स को मिलेगी रफ्तार

यूपी तक

World Economic Forum 2026: विश्व आर्थिक मंच (WEF) की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने 9750 करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (MoU) पर हस्ताक्षर कर वैश्विक मंच पर अपनी धमक कायम की है.वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में हुए इन करारों में वेस्ट-टू-एनर्जी, नोएडा में AI सिटी और डेटा सेंटर, तथा डिफेंस सेक्टर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

World Economic Forum 2026
World Economic Forum 2026
social share

World Economic Forum 2026: विश्व आर्थिक मंच (WEF) की वार्षिक बैठक 2026 में उत्तर प्रदेश ने अपनी धमक कायम की है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के नेतृत्व में यूपी के प्रतिनिधिमंडल ने दावोस में निवेश का बड़ा दांव खेला है. राज्य सरकार ने अलग-अलग सेक्टर्स में कुल 9750 करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. ये प्रदेश को 'फ्यूचर-रेडी' बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.

यह भी पढ़ें...