यूपी में ग्रीन हाइड्रोजन स्टार्टअप्स को 5 सालों तक 25 लाख रुपये सालाना की फंडिंग, इस दिशा में टेक्नोलॉजी लीडर बनेगा प्रदेश
UP Green Hydrogen Policy: उत्तर प्रदेश को देश का ग्रीन एनर्जी हब बनाने के लिए योगी सरकार ने अपने मेगा प्लान का ऐलान कर दिया है. नई नीति के तहत प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की लागत से दो अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाएंगे जो क्लीन फ्यूल तकनीक पर रिसर्च करेंगे.
ADVERTISEMENT

CM Yogi
UP Green Hydrogen Policy: उत्तर प्रदेश को देश का 'ग्रीन एनर्जी हब' बनाने की दिशा में योगी सरकार ने एक और क्रांतिकारी कदम उठाया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी के तहत शोध, नवाचार और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए अपने मेगा प्लान का खुलासा कर दिया है. सरकार न केवल ग्रीन हाइड्रोजन स्टार्टअप्स को भारी वित्तीय सहायता देगी, बल्कि प्रदेश में दो अत्याधुनिक 'सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' भी स्थापित करेगी.









