लेटेस्ट न्यूज़

ASP अनुज चौधरी के खिलाफ FIR का आदेश देने के कुछ दिन में हुआ ट्रांसफर, कौन हैं जज विभांशु सुधीर

हर्ष वर्धन

Judge Vibhanshu Sudheer Profile: संभल हिंसा में पुलिस पर FIR का आदेश देने वाले CJM विभांशु सुधीर का तबादला. सुल्तानपुर भेजे गए जज सुधीर. क्या तबादले के साथ हुआ डिमोशन? जानें भदोही के रहने वाले जज विभांशु सुधीर की पूरी प्रोफाइल और शैक्षणिक योग्यता.

ADVERTISEMENT

ASP Anuj Chaudhary
ASP Anuj Chaudhary
social share

Judge Vibhanshu Sudheer Profile: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मंगलवार को एक प्रशासनिक आदेश जारी करते हुए संभल के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) विभांशु सुधीर समेत 14 न्यायिक अधिकारियों का तबादला कर दिया. विभांशु सुधीर को अब सुल्तानपुर में सिविल जज (सीनियर डिवीजन) के पद पर तैनात किया गया है. यह तबादला उन आदेशों के कुछ ही दिनों बाद हुआ है जिसमें CJM सुधीर ने नवंबर 2024 की संभल हिंसा के मामले में CO अनुज चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया था. अपने तबादले के बाद से ही जज विभांशु सुधीर चर्चा में हैं. आइए आपको जज विभांशु सुधीर की पूरी प्रोफाइल बताते हैं.

यह भी पढ़ें...