कौन हैं राजौरी के एडिशनल DDC डॉ राज कुमार थापा, जिनके रूम को पाकिस्तान ने बनाया निशाना और हुई मौत
UP News: राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा का घर पाकिस्तानी हमले के निशाने पर आ गया. पाकिस्तानी हमले में डॉ राज कुमार थापा शहीद हो गए. जानिए कौन थे ये?
ADVERTISEMENT

Dr. Raj Kumar Thapa
UP News: आतंक के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान भड़का हुआ है. देर रात पाकिस्तान ने भारतीय शहरों पर ड्रोन और मिसाइल अटैक किए और सीमा पर स्थित इलाकों में हमले किए, जिनमें राजौरी भी शामिल था. बता दें कि इन हमलों में जम्मू-कश्मीर प्रशासन सेवा के अधिकारी राजौरी के एडिशनल DDC राज कुमार थापा शहीद हुए हैं. उनके घर पर पाकिस्तान ने हमला किया और वह इसकी चपेट में आ गए.









