लेटेस्ट न्यूज़

पाकिस्तान के साथ भारी तनाव के बीच UP का हिंडन और सरसावा एयरपोर्ट 14 मई तक बंद, ये दो क्यों?

यूपी तक

UP News: रातभर भारत-पाकिस्तान के बीच मिसाइन अटैक और ड्रोन अटैक हुए हैं. पाकिस्तान ने भारतीय शहरों को भी निशाना बनाया है. इसी बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश के 32 एयरपोर्टस को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया है, जिसमें यूपी के भी 2 एयरपोर्ट शामिल हैं.

ADVERTISEMENT

hindon airport ghaziabad,  India Pakistan War News Live Updates, IND PAK War Latest News, Operation Sindoor Live Updates, pakistan, loc, ceasefire violation, पाकिस्तान, सीजफायर उल्लंघन, पुंछ, कुपवाड़ा, India fired 6 ballistic missiles at Pakistan
India Pakistan War News (सांकेतिक तस्वीर)
social share

UP News: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पाकिस्तान ने देर रात भारत के कई शहरों को निशाने पर लेते हुए ड्रोन अटैक किए, जो भारतीय एयर डिफेंस ने हवा में ही मार गिराए. पाकिस्तान की तरफ से फतह-1 मिसाइल भी दागी गई. इसे भी हवा में ही मार गिराया गया. इसके बाद भारतीय सेना की तरफ से भी पाकिस्तान में मिसाइल और ड्रोन अटैक किए गए, जिसकी चपेट में पाकिस्तान के कई बड़े शहर आए. बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने देश के 32 एयरपोर्ट्स को बंद करने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें...