‘जो हमारा हमें मिलना चाहिए…’ संभल का जिक्र करते हुए सीएम योगी का बड़ा बयान, ये सब बोले
संभल मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने संभल को लेकर कहा, जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए.
ADVERTISEMENT

UP News: संभल मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है. विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने संभल को लेकर कहा, जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए. इससे इतर कुछ नहीं. सीएम योगी ने संभल को लेकर आगे कहा, एक शरारत के तहत संभल के 68 तीर्थों और 19 कूपों की निशानी मिटाने की कोशिश की गई. उसको खोजना हमारा काम था. हमने 54 तीर्थ खोजे और 19 कूपों को भी पाया है. इसके बाद सीएम योगी ने कहा, जो हमारा है, हमें मिल जाना चाहिए. इससे इतर कुछ नहीं.
शिवपाल सिंह यादव पर कसा तंज
इस दौरान सीएम योगी ने शिवपाल सिंह यादव पर तंज कसा. विधानसभा में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा,चच्चू चले गए इसीलिए फिर गच्चा मिला. चचा महाकुंभ जाना चाहते थे लेकिन चूक गए.
सीएम योगी ने इस दौरान महाकुंभ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, महाकुंभ में भारत के विकास और विरासत की छाप दिखाई दी. महाकुंभ में कोई जाति, धर्म, क्षेत्र का भेदभाव नहीं दिखाई दिया. महाकुंभ में 33 करोड़ महिलाएं आईं, लेकिन अपराध की एक भी घटना नहीं हुई.
सीएम योगी ने आगे कहा, हम सबका साथ, सबका विकास की बात करते हैं. 45 दिनों के आयोजन ने भारत की विरासत और विकास की एक अनुपम छाप न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में छोड़ी है. महाकुंभ का आयोजन हमारे लिए अग्निपरीक्षा थी. इसमें केंद्र और राज्य सरकारें खरी उतरीं. सीएम योगी ने महाकुंभ को लेकर आगे कहा, इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की गूंज दुनिया में लंबे समय तक सुनाई देगी. ये हमारे सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है. ये सिर्फ आध्यात्मिक उपलब्धि नहीं है बल्कि इस आयोजन से हमारी अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ का लाभ होने की उम्मीद है.