अपने गाने में मां दुर्गा के लिए भद्दे शब्द बोलने वाली मिर्जापुर की सिंगर सरोज सरगम की क्या है कहानी?
मिर्जापुर की बिरहा सिंगर सरोज सरगम को मां दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.जानिए कौन है सरोज सरगम और इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है.
ADVERTISEMENT

मिर्जापुर पुलिस ने सरोज सरगम को अरेस्ट किया (Photo- ITG)
मिर्जापुर की बिरहा सिंगर सरोज सरगम को मां दुर्गा पर आपत्तिजनक गाने और वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पति राममिलन बिंद को भी गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सरोज सरगम को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ था और हिंदू संगठन लगातार उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ऐसे में जब सरोज सरगम की जमकर चर्चा है, तो आइये खबर में हम सिंगर की पूरी कहानी बताते हैं.









