लेटेस्ट न्यूज़

अपने गाने में मां दुर्गा के लिए भद्दे शब्द बोलने वाली मिर्जापुर की सिंगर सरोज सरगम की क्या है कहानी?

सुरेश कुमार सिंह

मिर्जापुर की बिरहा सिंगर सरोज सरगम को मां दुर्गा पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.जानिए कौन है सरोज सरगम और इस मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है.

ADVERTISEMENT

Mirzapur police arrested Saroj Sargam (Photo- ITG)
मिर्जापुर पुलिस ने सरोज सरगम को अरेस्ट किया (Photo- ITG)
social share

मिर्जापुर की बिरहा सिंगर सरोज सरगम को मां दुर्गा पर आपत्तिजनक गाने और वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके पति राममिलन बिंद को भी गिरफ्तार किया है. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सरोज सरगम को लेकर काफी हंगामा मचा हुआ था और हिंदू संगठन लगातार उसकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ऐसे में जब सरोज सरगम की जमकर चर्चा है, तो आइये खबर में हम सिंगर की पूरी कहानी बताते हैं.

यह भी पढ़ें...