हापुड़ के विशाल सिंघल ने 39 करोड़ के बीमा क्लेम के चक्कर में मां-पिता को मारा! पत्नी की मौत पर भी मिले 30 लाख, गजब कांड
UP News: हापुड़ में विशाल सिंघल के ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसने पुलिस को भी चौंका दिया है. रुपये के लालच में विशाल ने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बेटे ने बीमा के पैसों के लिए रिश्तों को ही शर्मसार कर दिया है. आरोप है कि बेटे ने बीमा के करोड़ों रुपये के लिए अपने मां-पिता की मौत की साजिश रची और फिर मौत को दुर्घटना बता दिया. इसी बीच आरोपी की पत्नी की भी हादसे में मौत हो गई, जिसके बीमा के रुपये आरोपी को मिले. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
विशाल सिंघल पर लगा सनसनीखेज आरोप
एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि संजय कुमार ने हापुड नगर कोतवाली में आरोपी विशाल सिंघल के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के बाद मेरठ के गंगानगर निवासी और फोटोग्राफर की दुकान करने वाले मृतक बीमाधारक मुकेश सिंघल के बेटे विशाल कुमार के खिलाफ हापुड नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
संजय कुमार ने बताया, मृतक मुकेश सिंघल के पास कई बीमा पॉलिसी थीं. उनकी घोषित सालाना आय 12 से 15 लाख रुपये थी और उनका कुल बीमा क्लेम करीब 39 करोड़ रुपये हैं.
यह भी पढ़ें...
हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया, पॉलिसी में उनके पुत्र विशाल कुमार ने बीमा कंपनी में बीमा क्लेम किया था. इसमें बताया गया कि 27 मार्च 2024 के दिन जब मुकेश सिंघल गढ़ गंगा से लौट रहे थे, तब सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. मगर मेरठ के नवजीवन अस्पताल के मेडिकल रिकॉर्ड के मुताबिक दुर्घटना रात में हुई थी. इसके बाद उनकी मौत मेरठ के आनंद अस्पताल में दिखाई गई थी.
साजिश की तरफ इशारा
संजय कुमार का कहना है कि मृतक के बेटे विशाल द्वारा सड़क दुर्घटना की बात बताई गई. मगर बेटे द्वारा बताई गई चोटें और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की चोटें आपस में मेल नहीं खाती. इसलिए ये सभी हत्या की साजिश और धोखाधड़ी की तरफ इशारा करता है.
वीडियो देखिए
जांच में नहीं दिया सहयोग
संजय कुमार का यह भी आरोप है कि विशाल कुमार ने जांच के दौरान बीमा टीम का सहयोग नहीं किया और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी नहीं दिए. इसी के साथ टीम के एक अधिकारी को काम जल्द खत्म करने के लिए रिश्वत देने की भी कोशिश की गई.
आरोप है कि जांच के दौरान बीमा कंपनी ने जब गवाहों से पूछताछ की और उनके बयान लिए, तब सामने आया कि उन्हें भी रिश्वत दी गई थी. यहां तक की दुर्घटना में शामिल वाहन व उसका पंजीकरण भी नहीं दिया गया.
मां की मौत पर भी साजिश का आरोप
हापुड़ पुलिस के अनुसार, 21 जून 2017 को विशाल की मां प्रभा देवी की पिलखुवा में सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी. आरोप है कि उस समय प्रभा, विशाल के साथ बाइक पर सवार थीं, जहां प्रभा देवी को अज्ञात वाहन से टक्कर दिखाकर, सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था. प्रभा की मौत के बाद विशाल को बीमा कंपनियों से करीब 80 लाख रुपये मिले थे. अब बीमा कंपनी ने प्रभा की मौत के मामले में भी साजिश का आरोप लगाया है. यहां तक की विशाल की पत्नी की भी मौत हुई है, जिसके लिए विशाल को 30 लाख रुपये बीमा के मिले हैं.
अभी तक मिले 1 करोड़ रुपये
जांच में सामने आ रहा है कि विशाल को कुछ कंपनियों की तरफ से अभी तक 1 करोड़ रुपये बीमा क्लेम के मिल चुके हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हापुड़ के सी ओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि , आरोपों के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए मेरठ के गंगानगर निवासी विशाल कुमार और उसके मोहनपुरी निवासी दोस्त सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी जांच जारी है..
हापुड़ पुलिस ने ये बताया
हापुड़ पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, माता-पिता की मृत्यु को सड़क दुर्घटना दिखाकर बीमा पॉलिसी से करीब 50 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी विशाल द्वारा अपने साथी सतीश व अन्य के साथ मिलकर योजना के तहत अपने पिता का एक्सीडेंट कराया गया था. पुलिस ने मामले में धारा- 605/2025, 318(4), 336(3), 338, 340(2), 61(2) के तहत केस दर्ज किया है.