बनारस में महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के घर बुलडोजर चलने का वीडियो वायरल, ADM ने मकान के 9 हिस्सेदार वाली बात बताई
वाराणसी में कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सड़की चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को बुलडोजर से ढाया गया.
ADVERTISEMENT

Bulldozer action in Varanasi
वाराणसी में कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सड़की चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को बुलडोजर से ढाया गया. बता दें कि ये कार्रवाई मो शाहिद के परिजनों की मर्जी के खिलाफ हुआ है. ऐसे में उनकी पुलिस प्रशासन के साथ नोक झोंक भी हुई. प्रशासन के मुताबिक मकान में रह रहे 9 सदस्यों में से 6 ने मुआवजा ले लिया है. जबकि बाकी नहीं ले रहे थे और समय मांग रहे थे. लेकिन उनकी मर्जी के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के परिजनों ने प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए हैं.









