बनारस में महान हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के घर बुलडोजर चलने का वीडियो वायरल, ADM ने मकान के 9 हिस्सेदार वाली बात बताई
वाराणसी में कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सड़की चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को बुलडोजर से ढाया गया.
ADVERTISEMENT

वाराणसी में कचहरी से संदहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सड़की चौड़ीकरण की कार्रवाई के दौरान पद्मश्री ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को बुलडोजर से ढाया गया. बता दें कि ये कार्रवाई मो शाहिद के परिजनों की मर्जी के खिलाफ हुआ है. ऐसे में उनकी पुलिस प्रशासन के साथ नोक झोंक भी हुई. प्रशासन के मुताबिक मकान में रह रहे 9 सदस्यों में से 6 ने मुआवजा ले लिया है. जबकि बाकी नहीं ले रहे थे और समय मांग रहे थे. लेकिन उनकी मर्जी के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के परिजनों ने प्रशासन पर कई आरोप भी लगाए हैं.
ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर पर चला बुलडोजर
वाराणसी कचहरी चौराहे के पास पूर्व ओलंपियन मोहम्मद शाहिद समेत कुल 13 मकान पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई हुई. क्योंकि यह मकान सड़क चौड़ीकरण में आ रहे थे. पीडब्ल्यूडी की ओर से अब तक 71 लोगों को तीन करोड़ 52 लाख रुपए मुआवजा भी दिया जा चुका है जिसमें से कुछ लोगों ने सहयोग किया. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थी जो मुहावजा लेने के बाद भी मकान खाली नहीं कर रहे थे. बता दें कि मो. शाहिद के मकान पर कार्रवाई से पहले उनके परिजनों और प्रशासन में जमकर बहसबाजी भी देखने को मिली. लेकिन उनकी एक न चली.
परिजनों ने लगाए आरोप
ओलंपियन मोहम्मद शाहिद की भाभी नाजनीन ने बताया कि उन्होंने मुआवजा नहीं लिया है और उनके पास दूसरा मकान भी नहीं है. ऐसे में वो अपने परिवार के साथ कहां जाएंगी. मोहम्मद शाहिद के रिश्ते में मामा के लड़के मुश्ताक ने बताया कि उनके घर में लड़की की शादी पड़ी है जो 10 अक्टूबर से लेकर 17 अक्टूबर तक रहेगी. उन्होंने बताया कि उनके भाई के पास एक इंच भी जमीन कहीं और नही है. लेकिन इसके बावजूद भी सब तोड़कर बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिस किसी का भी मकान तोड़ा गया है उनमें से किसी के पास भी कहीं एक इंच भी जमीन नहीं है. ऐसे में लोग सड़क पर आ जाएंगे. उन्होंने कहा कि लैंड एक्विजिश के साथ-साथ पुनर्वास की भी व्यवस्था होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें...
मुश्ताक ने कहा कि सिर्फ प्रशासनिक गुंडई की वजह से तोड़फोड़ की जा रही है. अन्य जगहों पर चौड़ीकरण के तहत 21 मीटर लिया गया है. लेकिन यहां पर 25 मीटर रोड़ चौड़ा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके पीछे की वजह मुस्लिम आबादी के क्षेत्र में रह रहे लोगों को परेशान करना है. उन्होंने इसके लिए योगी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल को जिम्मेदार ठहराया है.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
बता दें कि वाराणसी में हुई बुलडोजर की इस कार्रवाई के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिाय प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा 'जुल्म करनेवाले न भूलें नाइंसाफ़ी की भी एक उम्र होती है.'
13 मकानों को तोड़ा गया
वहीं वाराणसी के एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि 'रोड वाइंडिंग में जिन-जिन लोगों को मुआवजा दिया जा चुका है उनको हटाने की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जेसीबी से तोड़े जाने पर थोड़ा सा इधर-उधर हो जाता है. लेकिन किसी का अनरगल रूप से नहीं तोड़ा जा रहा है.' मोहम्मद शाहिद के मकान को तोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके मकान में कुल 9 लोग हैं जिनमें 6 लोगों को मुआवजा दिया गया है. जबकि तीन लोगों के पास स्टे है जिनके हिस्से को छोड़ दिया गया है और अन्य 6 का तोड़ा गया है. उन्होंने बताया है कि अभी तक की कार्रवाई में 13 मकानों को तोड़ा गया है. उन्होंने बताया कि 'मोहम्मद शाहिद के घर में शादी की बात कर और समय मांगा गया था. जिसपर शासन ने आधार कार्ड और अकाउंट डिटेल भी मांगा कि मुआवजा की रकम उनको देगी जाए. लेकिन उन्होंने नहीं दिया.
कौन हैं ओलंपियन मोहम्मद शाहिद
मोहम्मद शाहिद भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. शाहिद ने 1970 और 1980 के दशक में भारतीय हॉकी टीम को कई यादगार जीत दिलाईं. उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि 1980 के मॉस्को ओलंपिक में रही जहां उन्होंने भारत को गोल्ड मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. देश के लिए उनके असाधारण योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. भारतीय हॉकी के इस दिग्गज खिलाड़ी का 2016 में बीमारी के चलते निधन हो गया.