लेटेस्ट न्यूज़

प्रयागराज, लखनऊ और कानपुर से होकर गुजरेंगी ये तीन नई अमृत भारत ट्रेनें, जानें यूपी के सारे स्टॉपेज की डिटेल

उदय गुप्ता

देश में आज से 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने जा रही है. आज बिहार की राजधानी पटना से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक साथ तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे.

ADVERTISEMENT

Vande Bharat train
Vande Bharat train
social share

उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है. देश में आज से 3 और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ने जा रही है. आज बिहार की राजधानी पटना से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एक साथ तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे. ऐसे में देशभर में कुल अमृत भारत ट्रनों की संख्या 15 हो जाएगी. बता दें कि जिन तीन ट्रेनों का उद्घाटन होने जा रहा है उन में अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के अंतर्गत आने वाले स्टेशनों से होकर गुजरेगी. ऐसे में बिहार के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के लोगों को भी यात्रा में सहूलियत मिलेगी.

यह भी पढ़ें...