UP Weather: अगले 3 दिनों में यूपी के इन इलाकों में हल्की बारिश के आसार

यूपी तक

ADVERTISEMENT

15bd1da9_c85b_4d32_866e_3053894fca8d (1)
15bd1da9_c85b_4d32_866e_3053894fca8d (1)
social share
google news

कई इलाकों में हल्की बारिश से लोगों को उमस-गर्मी से राहत मिल रही है, तो कई क्षेत्रों में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मगर अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना कम ही नजर आ रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में फिलहाल तेज बारिश के आसार नहीं हैं. मगर 31 अगस्त तक यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश पड़ सकती है. लेकिन इसका असर तापमान पर पड़ेगा, इसकी कम संभावना है. ऐसे में एक बार फिर यूपीवासियों को गर्मी-उमस का सामना करना पड़ सकता है.

यूपी मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में 2-3 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं, 30 अगस्त से 3 सितंबर तक पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं, लेकिन पश्चिमी यूपी के लगभग सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना बहुत कम है.

बता दें कि 30 अगस्त से 3 सितंबर तक यूपी के सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बलरामपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सिद्धार्थनगर महाराजगंज, कुशीनगर, ललितपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, प्रयागराज, संत रविदास नगर में हल्की बारिश के आसार हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT