UP Cold Update: सहारनपुर से लेकर चंदौली तक यूपी में कैसी पड़ रही ठंड? इन 10 से ज्यादा जिलों का देखिए हाल
उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और घने कोहरे से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. तापमान लगातार गिर रहा है, सड़क और रेल यातायात प्रभावित हैं, स्कूल बंद किए गए हैं और लोगों को ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
ADVERTISEMENT

इन दिनों देश के पहाड़ी इलाकों समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं घना कोहरा भी आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. खासकर उत्तर प्रदेश में पारा लगातार नीचे गिर रहा है और ठंडी हवाओं ने लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित किया है. कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो गया है, जिससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है और वाहन चालकों को भी गाड़ियां चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्यभर के स्कूल अगले आदेश तक बंद करने के निर्देश दिए हैं, वहीं उच्च कक्षाओं का समय भी बदल दिया गया है. उत्तर प्रदेश के पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक हर क्षेत्र में ठंड ने हाहाकार मचा रखा है। कुल मिलाकर, इस बार की सर्दी और शीतलहर ने आम लोगों की जिंदगी को काफी प्रभावित किया है. आईए जानते हैं उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सर्दी और ठिठुरन से क्या हालत हैं.









