लेटेस्ट न्यूज़

कड़क सर्दी में रात के समय कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 2 लड़कियां जमीन पर लोट-लोटकर ये सब क्या करनी लगीं? अब फंसीं

सूरज सिंह

UP News: कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे से आया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाईवे पर 2 लड़कियां नागिन डांस करती हुई दिख रही हैं. अब पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है.

ADVERTISEMENT

Unnao, Unnao News, Kanpur-Lucknow National Highway, Viral Reel, Girls Dance, UP Viral News, UP Viral Video, UP News, उन्नाव, उन्नाव न्यूज, कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे, वायरल रील, लड़कियों का डांस
UP News
social share

UP News: अक्सर शादियों में आपने बारात में लोगों को नागिन डांस करते हुए देखा होगा. लोग जमीन पर लेट-लेटकर नागिन डांस करते हैं. एक सपेरे की भूमिका में होता है तो दूसरे नाग-नागिन बनकर जमीन पर लेट-लेट कर डांस करते हैं. मगर इस बार ये नागिन डांस सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है और चर्चाओं में आया है. दरअसल इस बार 2 लड़कियों ने रील के चक्कर में नागिन डांस तो किया. मगर उन्होंने इसके लिए जो जगह चुनी, वह अब उनके लिए भी परेशानी की बात हो गई है.

यह भी पढ़ें...