कड़क सर्दी में रात के समय कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर 2 लड़कियां जमीन पर लोट-लोटकर ये सब क्या करनी लगीं? अब फंसीं
UP News: कानपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे से आया एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हाईवे पर 2 लड़कियां नागिन डांस करती हुई दिख रही हैं. अब पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: अक्सर शादियों में आपने बारात में लोगों को नागिन डांस करते हुए देखा होगा. लोग जमीन पर लेट-लेटकर नागिन डांस करते हैं. एक सपेरे की भूमिका में होता है तो दूसरे नाग-नागिन बनकर जमीन पर लेट-लेट कर डांस करते हैं. मगर इस बार ये नागिन डांस सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है और चर्चाओं में आया है. दरअसल इस बार 2 लड़कियों ने रील के चक्कर में नागिन डांस तो किया. मगर उन्होंने इसके लिए जो जगह चुनी, वह अब उनके लिए भी परेशानी की बात हो गई है.









