संभल में अचानक उतर गई पूरी फोर्स, जामा मस्जिद के आसपास क्यों होने लगा मार्च? देखिए वीडियो
जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में फ्लैग मार्च के साथ-साथ पेट्रोलिंग तेज कर दी गई है. सोशल मीडिया पर हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है.
ADVERTISEMENT

Sambhal News
संभल की शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया. कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका को खारिज करते हुए साफ कहा कि यह मामला पूजा स्थल के स्वरूप में बदलाव का नहीं है, बल्कि एक संरक्षित स्मारक तक पहुंच के अधिकार से जुड़ा है. हाई कोर्ट ने पहले से तय सर्वे को वैध ठहराते हुए कहा कि जिला सिविल न्यायालय का आदेश कानून के दायरे में है और इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा. इस फैसले के बाद संभल में एक बार फिर संवेदनशीलता बढ़ गई है, जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है.









