मंगेतर बने रिश्ते के ममेरे भाई ने शादी से पहले युवती को मिलने बुलाया फिर लखीमपुर खीरी में हुआ ये कांड
UP News: यूपी के लखीमपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां युवती के मर्डर केस में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है.
ADVERTISEMENT

UP News: यूपी के लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में नहर किनारे 2 दिन पहले एक युवती का शव मिला था. युवती की हत्या की गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. दरअसल युवती को उसके मंगेतर ने ही मारा था.
पॉलिटेक्निक की छात्रा की मौत ने हड़कंप मचा कर रख दिया था. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी. अब जांच के दौरान जो कहानी सामने आई है, उसने पुलिस को भी चौंकाया है.
मंगेतर ने क्यों मारा?
मिली जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर शहर के करीब एक गांव की रहने वाली छात्र, जो की पॉलिटेक्निक की छात्रा थी, उसकी शादी उसके रिश्ते के ममेरे भाई संग तय की गई थी.
यह भी पढ़ें...
रिश्ते के ममेरे भाई और मंगेतर जितेंद्र को शक था कि युवती किसी दूसरे युवक से बात करती है. उसे शक था कि उस युवक से उसके रिश्ते हैं. इसी शक को लेकर उसने युवती की हत्या कर डाली.
बहस के बाद मार डाला
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया, उसने बात करने के लिए युवती को बुलाया था. कुछ देर बाद उसकी उससे बहस हो गई. इसी दौरान उसने उसकी हत्या कर डाली. बता दें कि आरोपी ने गला दबाकर युवती को मारा और फिर फरार हो गया.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर लखीमपुर के सीओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया, थाना क्षेत्र खीरी में एक अज्ञात युवती का शव मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. युवती के मंगेतर को हिरासत में लिया गया है. कार्रवाई की जा रही है.