देवरिया के पुरोहित रामाशीष पांडेय की पेचकस से किसने और क्यों की थी निर्मम हत्या? वजह चौंका रही
UP News: यूपी के देवरिया में पिछले दिनों पुरोहित की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT

UP News: देवरिया के बरहज थाना स्थित धौला गांव में पुरोहित रामाशीष पांडेय का शव 15 जुलाई के दिन उनके घर से मिला था. निर्मम तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 55 वर्षीय मृतक अपने घर में अकेले रहते थे और पंडिताई करके, अपना पालन-पोषण करते थे. उनकी पत्नी और बेटा कोलकाता में रह रहे थे.
बता दें कि अब इस हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने पुरोहित की हत्या के मामले में 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया है कि उन्होंने पुरोहित की हत्या क्यों की थी?
क्यों मारा था पुरोहित को?
पुलिस ने मृतक के गांव के ही 3 लड़कों को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया है कि तीनों चोरी के लिए पुरोहित के घर गए थे. मगर अचानक मृतक की नींद खुल गई. पहचाने जाने के डर से तीनों ने पुरोहित को पकड़ लिया और वहां रखा पेचकस से उनकी निर्मम हत्या कर डाली.
यह भी पढ़ें...
आरोपियों के पास से क्या-क्या मिला?
पकड़े गए आरोपियों के पास से पेचकस, चोरी किए 860 रुपए, मृतक का आधार कार्ड, पैन कार्ड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा कार्ड, ATM कार्ड व तीन मोबाइल मिले हैं. तीनों आरोपियों के नाम सन्नी, अमित, भोलू प्रसाद हैं.
एसपी ने ये बताया
इस पूरे मामले को लेकर विक्रांत वीर (SP) ने बताया, 15 जुलाई के दिन हत्या का मामला सामने आया था. केस दर्ज करके पुलिस जांच कर रही थी. घटना का खुलासा कर दिया गया है. पुलिस ने मृतक के गांव के ही 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों चोरी के इरादे से घर में घुसे थे.