देवरिया के पुरोहित रामाशीष पांडेय की पेचकस से किसने और क्यों की थी निर्मम हत्या? वजह चौंका रही
UP News: यूपी के देवरिया में पिछले दिनों पुरोहित की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अब पुलिस ने इस मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है.
ADVERTISEMENT

Deoria News
UP News: देवरिया के बरहज थाना स्थित धौला गांव में पुरोहित रामाशीष पांडेय का शव 15 जुलाई के दिन उनके घर से मिला था. निर्मम तरीके से हत्याकांड को अंजाम दिया गया था. 55 वर्षीय मृतक अपने घर में अकेले रहते थे और पंडिताई करके, अपना पालन-पोषण करते थे. उनकी पत्नी और बेटा कोलकाता में रह रहे थे.









