सपा सांसद प्रिया सरोज से होगी स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी, दोनों की पहली मुलाकात की कहानी जानिए
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर की पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT

Rinku singh and Priya Saroj
भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. प्रिया के पिता और केराकट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने इस खबर की पुष्टि की है. हालांकि उनकी सगाई और रोका को लेकर कथित वायरल खबरों से उन्होंने इनकार भी किया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक तुफानी सरोज ने बताया कि 16 जनवरी को अलीगढ़ में रिंकू सिंह के पिता के साथ हुई बातचीत में दोनों परिवारों ने शादी को लेकर सहमति बना ली है. अब तक कोई सगाई या प्री-वेडिंग कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है.









