‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है…’, पाकिस्तान के साथ सीजफायर के बीच इंडियन एयरफोर्स ने ये बड़ी जानकारी दी

यूपी तक

UP News: भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया x पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी जानकारी साझा की है.

ADVERTISEMENT

Operation Sindoor, Operation Sindoor news, Indian Air Force, Air Force, india Pakistan, ऑपरेशन सिंदूर, इंडियन एयरफोर्स, पाकिस्तान
Indian Air Force. (सांकेतिक फोटो)
social share
google news

UP News: भारत-पाकिस्तान के बीच कल शाम 5 बजे करीब सीजफायर हो गया. मगर रात के समय पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया. इसी बीच आज भारतीय वायु सेना का बड़ा बयान सामने आया है. इंडियन एयरफोर्स ने बहुत बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है.  इंडियन एयरफोर्स ने ये भी कहा है कि आने वाले समय में इस ऑपरेशन को लेकर जानकारी दी जाएगी. 

इंडियन एयरफोर्स की तरफ से अपने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी गई. इंडियन एयरफोर्स की तरफ से कहा गया, ऑपरेशन सिंदूर ने अपने लक्ष्यों को सटीकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया. ये ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुसार सोच-समझकर संचालित किया गया. इसके बाद वायु सेना की तरफ से कहा गया, क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए सही समय पर इसको लेकर जानकारी दी जाएगी.

पीएम मोदी ने की बड़ी बैठक

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बड़ी बैठक की. इस हाई लेवल बैठक में तीनों सेनाओं के चीफ, सीडीएस और रक्षा मंत्री भी शामिल हुए. ये बैठक करीब 2 घंटे तक चली. ये बैठक ऐसे समय में हुई है जब कल शाम की पाकिस्तान के साथ सीजफायर हुआ है और पाकिस्तान ने इसका उल्लंघन भी किया है. 

यह भी पढ़ें...

पहलगाम हमले के बाद लॉन्च हुआ था ऑपरेशन सिंदूर

बता दें कि आतंकियों ने 22 अप्रैल के दिन कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाया था और धर्म पूछ-पूछकर 26 लोगों को मार डाला था. इसके जबाव में भारत ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी ठिकानों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था और 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसमें 100 से अधिक आतंकियों की मौत हुई थी. इसके बाद पाकिस्तान ने गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर में ड्रोन अटैक शुरू कर दिए थे और सीमा पर भारी गोलीबारी की थी. सेना की तरफ से इसका मुंहतोड़ जबाव दिया गया था. 

    follow whatsapp