संभल की नैना शर्मा ने बेटों को जहर देकर और पति की चाकू से हत्या की 2 बार कोशिश की! महिला के बारे में ये खुलासा हुआ
Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश में पत्नी नैना शर्मा और प्रेमी आशीष मिश्रा ने पति गोपाल और बेटों को जहर और चाकू से मारने की दो बार कोशिश की. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। जानें पूरी साजिश।
ADVERTISEMENT

Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने एक महिला और उसके प्रेमी को अपने पति और बेटों की हत्या के दो बार प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पहले दोनों को जहर देने की कोशिश की गई और जब यह योजना विफल रही तो पति पर चाकू से हमला किया गया. पुलिस के अनुसार, नैना शर्मा और उसके प्रेमी आशीष मिश्रा के बीच अवैध संबंध थे. नैना अपने रिश्ते में पति और बच्चों को बाधा मानती थी. इसलिए नैना उसके उसके पति ने हत्या की साजिश रची.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने पहले पति और बच्चों को जहर देकर मारने का प्रयास किया, लेकिन जब वे इसमें असफल रहे, तो दोनों ने पति गोपाल मिश्रा पर चाकू से हमला करने की कोशिश की. हालांकि, गोपाल बच निकले.
जहर से मारने की पहली कोशिश और फिर चाकू से हमला
संभल के बहजोई एसएचओ (SHO) हरीश कुमार ने बताया कि गोपाल मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी पत, नैना का आशीष नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध है. एसएचओ ने कहा कि पति ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 30 जून की रात को नैना और आशीष ने उन्हें और उनके दो बेटों चिराग (4) और कृष्णा (डेढ़ साल) को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर मारने की कोशिश की. उनकी पहली कोशिश विफल होने के बाद, दोनों आरोपियों ने 2-3 जुलाई की दरमियानी रात को गोपाल पर हमला करने की कोशिश की, जब वह सो रहे थे. उन्होंने गोपाल पर चाकू से हमला किया.
यह भी पढ़ें...
बाल-बाल बचे गोपाल, शोर मचाने पर फरार हुए आरोपी
पुलिस ने बताया कि गोपाल बाल-बाल बच गए और उन्होंने शोर मचाया, जिससे नैना और आशीष मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आगे बताया कि गोपाल की शिकायत के बाद, बहजोई पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: संभल में भीषण सड़क हादसे में बारात लेकर जा रहे दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ था एक्सीडेंट