बिजली विभाग के सामने मंत्री सुरेश राही भी लाचार! JE रमेश मिश्रा पर आरोप, कहा- खुद उतरवा लें ट्रांसफार्मर, अब हुआ ये ऐक्शन
सीतापुर में कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को बिजली विभाग के JE रमेश मिश्रा ने कथित तौर पर कहा 'खुद उतरवा लो ट्रांसफार्मर!' 20 दिन से खराब ट्रांसफार्मर के लिए मंत्री धरने पर बैठे. ऊर्जा मंत्री AK शर्मा की तीखी प्रतिक्रिया के बाद JE को तुरंत निलंबित किया गया. जानें पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Suresh Rahi, electricity department viral video
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग में अफसरों की हनक के एक मामले ने सबको चौंका दिया है. आम आदमी को छोड़िए सीतापुर में योगी सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही को ही अपने ही क्षेत्र में बिजली के एक ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए दर-दर भटकना पड़ा. आरोप है कि मंत्री जी ट्रांसफार्मर लगवाने की कोशिश कर रहे थे, जब एक जूनियर इंजीनियर (JE) ने कथित तौर पर मंत्री से ही कह दिया, 'खुद आकर उतरवा लो ट्रांसफार्मर!' सोशल मीडिया पर प्रकरण वायरल होने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का तीखा रिएक्शन सामने आया है. आरोपी JE को भी निलंबित कर दिया गया है.









