लखनऊ के दो ग्राम पंचायतों से शुरू हुआ प्रोजेक्ट, यूपी में 1000 गांवों में ऐसे मिलेंगी आधार से जु़ड़ी सेवाएं
UP News: योगी सरकार ने ग्रामीण डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. अब उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में ही आधार कार्ड बनवाने और अपडेट की सुविधा मिलेगी. लखनऊ की दो पंचायतों से इसकी शुरुआत हो चुकी है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ग्रामीण इलाकों के डिजिटल सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. अब ग्रामीणों को आधार कार्ड बनवाने या उसमें सुधार करवाने के लिए शहरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को धरातल पर उतारते हुए पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत स्तर पर ही आधार सेवाओं की शुरुआत कर दी है.









