ASP अनुज चौधरी के खिलाफ FIR का आदेश देने वाले जज विभांशु सुधीर के 12 साल में हुए हैं इतने तबादले
ASP Anuj Chaudhary News:'आज का यूपी' में देखें जज विभांशु सुधीर के तबादले की कहानी. अपर्णा और प्रतीक यादव के रिश्तों में आई दरार का विश्लेषण और अखिलेश यादव का सरकार पर तीखा हमला.
ADVERTISEMENT

ASP Anuj Chaudhary FIR: यूपी Tak के खास शो 'आज का यूपी' हम उत्तर प्रदेश की राजनीति और प्रशासनिक गलियारों से जुड़ी तीन ऐसी खबरों का विश्लेषण करेंगे, जिन्होंने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है. पहली खबर में जानिए संभल हिंसा मामले में पुलिसकर्मियों पर FIR का आदेश देने वाले जज विभांशु सुधीर का अचानक तबादला क्यों चर्चा का विषय बन गया है. क्या आदेश देना उन्हें भारी पड़ गया? दूसरी खबर प्रतीक और अपर्णा यादव के रिश्ते से जुड़ी हुई है. मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव और उनके पति प्रतीक यादव के बीच सोशल मीडिया पर जारी तल्खी ने सनसनी फैला दी है. क्या यह रिश्ता 'पॉइंट ऑफ नो रिटर्न' पर है? तीसरी खबर में जानिए जज के तबादले पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के जरिए सरकार और व्यवस्था पर कौन-कौनसे तीखे सवाल खड़े किए हैं.









