यूपी में जिनके पास जमीन नहीं उन्हें कुछ इस तरह मिल रहे खेती वाले प्लॉट! 70% टारगेट पूरा
UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ‘समावेशी विकास’ नीति के तहत राजस्व विभाग ने भूमिहीन और सीमांत किसानों को कृषि भूमि और आवास स्थल आवंटित करने में सफलता पाई है. वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 1076 किसानों को 151.80 हेक्टेयर भूमि और 3754 परिवारों को आवास स्थल मिल चुका है.
ADVERTISEMENT

UP News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की 'समावेशी विकास' की नीति अब जमीन पर रंग लाती दिख रही है. प्रदेश के उन गरीब परिवारों और भूमिहीन किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है, जिनके पास न तो खेती के लिए जमीन थी और न ही रहने के लिए घर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत राजस्व विभाग ने राज्य में बड़े पैमाने पर भूमि सुधार कार्यक्रम चलाकर भूमिहीन किसानों को कृषि भूमि और आवास स्थल (प्लॉट) आवंटित करने का लक्ष्य लगभग 70 फीसदी तक पूरा कर लिया है.









