लेटेस्ट न्यूज़

कौन हैं गुंजन सिंह जिसकी पार्टी में मिस्ट्री गर्ल के साथ लाखों का गिफ्ट लेकर पहुंचे थे पवन सिंह?

दीक्षा सिंह

Pawan singh Gift worth lakhs to Gunjan Singh: पवन सिंह अपने खास दोस्त गुंजन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे थे.इस दौरान वह लाखों का गिफ्ट लेकर उनके पास गए थे. इसके साथ ही पवन सिंह ने इस बर्थडे पार्टी में मिस्ट्री गर्ल माही सिंह के साथ डांस करके भी हर किसी को चौंका दिया है. 

ADVERTISEMENT

pawan singh attend birthday party of close friend
pawan singh attend birthday party of close friend
social share

Pawan singh Gift worth lakhs to Gunjan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह अक्सर अपने बेबाक अंदाज तो कभी अपने गुस्से के लिए चर्चा में रहते हैं. इस बीच वह गायक और अभिनेता गुंजन सिंह को लाखों का गिफ्ट देने को लेकर सुर्खियों में हैं. बता दें कि पवन सिंह अपने खास दोस्त गुंजन सिंह के जन्मदिन की पार्टी में पहुंचे थे.इस दौरान वह लाखों का गिफ्ट लेकर उनके पास गए थे. इसके साथ ही पवन सिंह ने इस बर्थडे पार्टी में मिस्ट्री गर्ल माही सिंह के साथ डांस करके भी हर किसी को चौंका दिया है.

यह भी पढ़ें...