लेटेस्ट न्यूज़

अपर्णा से तलाक लेने और उनको भला-बुरा कहने वाली इंस्टा पोस्ट पर प्रतीक यादव का पहला रिएक्शन आया, अब तो सब साफ हो गया!

समर्थ श्रीवास्तव

Prateek Yadav Latest Reaction: प्रतीक यादव और अपर्णा यादव विवाद में नया मोड़ समाने आया है. प्रतीक यादव ने चुप्पी तड़ते हुए कहा- "यह मेरा निजी मामला है." आईडी हैक होने के दावों पर लगा लगा विराम.

ADVERTISEMENT

Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce, Aparna Yadav, Prateek Yadav, Aparna Yadav news, Prateek Yadav news, up news, प्रतीक यादव, अपर्णा यादव, अपर्णा यादव और प्रतीक यादव का तलाक, यूपी न्यूज
Aparna Yadav and Prateek Yadav divorce
social share

Prateek Yadav Latest Reaction: अपनी पत्नी और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव के खिलाफ इंस्टाग्राम पर विस्फोटक पोस्ट करने वाले प्रतीक यादव ने आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है. प्रतीक यादव ने यूपी Tak से बातचीत में पहली बार इस पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है. जब उनसे अपर्णा यादव को लेकर किए गए विवादित इंस्टाग्राम पोस्ट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'यह मेरा निजी मामला है और इस पर मैं कोई बात नहीं करना चाहता हूं." प्रतीक ने उन सभी कयासों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था या किसी और ने लंदन से यह पोस्ट किया है.

यह भी पढ़ें...