'दिल जीत लिया', PM मोदी ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का किया ऐलान तो जयंत का आया ऐसा रिएक्शन
केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. वहीं पीएम मोदी के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख और चौधरी चरण सिंह के पोते जंयत चौधरी ने लिखा कि दिल जीत लिया.
पीएम ने किया ऐलान
बता दें कि पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.'
जयंत थामेंग NDA का दामन!
बता दें कि इस बात की काफी चर्चा है कि उत्तर प्रदेश में RLD ने और BJP का गठबंधन तय हो गया है. सीट शेयरिंग पर भी बात हो गई है. दावा किया जा रहा है कि BJP RLD को दो लोकसभा सीटें और एक राज्यसभा सीट देगी. आज इस गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो सकता है. वहीं गठबंधन के इन खबरों के बीच आज पीएम मोदी ने खुद चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान किया है, जिससे इस बात को काफी बल मिलता है कि जयंत अब जल्द ही पाला बदलने वाले हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT