सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को उरई का बताया जा रहा है. यूपी तक फैक्ट चेक में पता चला है कि ये जालौन का है. वीडियो में एक युवक को एक युवती चप्पल से मार रही है. युवती ने महज 22 सेकेंड में युवक पर 38 चप्पलें बरसा दी. सोशल मीडिया में प्रति सेकेंड 1.7 चप्पल मारने वाली इस युवती का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ लोग आसपास खड़े हैं जो युवती से और मारने के लिए कह रहे हैं. बाद में एक युवक आता है और मार खा रहे युवक के बाल पकड़कर चेहरा ऊपर करवाता है. मामला कोंच कोतवाली क्षेत्र के लवली चौराहे का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. यहां पढ़ें वायरल खबरें…