लेटेस्ट न्यूज़

हमारा वीडियो मिलियन में चला है, जान दे देंगे पर डिलीट नहीं करेंगे...! बाराबंकी में जब पुलिस के सामने चाकू लेकर खड़ी हो गई रूही

Barabanki News: बाराबंकी में रूही नामक युवती ने इंस्टाग्राम पर पुलिस थाने में जाते वक्त की रील बनाई. रील पर मिलियन व्यूज आए तो पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने रील डिलीट करने की बात कही तो युवती ने साफ इनकार कर दिया. रूही ने पुलिस पर कई बड़े आरोप भी लगाए हैं.

ADVERTISEMENT

Barabanki News
Barabanki News
social share
google news

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड्डूपुर कोतवाली के सामने एक महिला इंस्टाग्राम इंफ्ल्युएंसर द्वारा बनाई गई रील विवाद की वजह बन गई. पुलिस को मामले की जानकारी तब मिली जब रील वायरल हुई और उसपर मिलियन्स में व्यूज आ गए. इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा. एक दारोगा और महिला सिपाही युवती के घर पहुंचे. पुलिस ने युवती से रील डिलीट करने को कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया. जब पुलिस युवती के घर पहुंची थी उस दौरान का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सुना जा सकता है- 'हमारा वीडियो मिलियन में चला है, हम डिलीट नहीं करेंगे.'

क्या है माजरा?  

जानकारी मिली है कि इंस्टाग्राम पर zoyakhan.9513 यूजर नाम से एक्टिव रूही नामक युवती ने कोतवाली गेट पर एक रील बनाकर पोस्ट की. यह रील वायरल हो गई और इस पर मिलियन व्यूज आ गए. जब मामला बढ़ा तो पुलिस रूही के घर पहुंची और रील को डिलीट करने की अपील की. लेकिन रूही ने वीडियो हटाने से साफ मना कर दिया. स्थिति तब और तनावपूर्ण हो गई जब रूही ने हाथ में चाकू लेकर पुलिस को धमकी दी. उसने कहा कि वीडियो को मिलियन व्यूज मिल रहे हैं और वह इसे डिलीट नहीं करेगी. उसने यह भी कहा कि अगर ज्यादा दबाव डाला गया तो वह फांसी लगा लेगी.

इस घटना का वीडियो यहां नीचे देखें:

रूही ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रूही ने सीएम योगी से मदद मांगी है. रूही ने कहा कि उसने थाने के अंदर जाकर रील नहीं बनाई थी. उसने रील थाने में एंट्री लेते हुए बनाई थी. रूही ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसे धमकी दी कि अगर उसने रील डिलीट नहीं की तो उसे पागल साबित कर देंगे.

यह भी पढ़ें...

यहां नीचे देखें पूरा वीडियो:  

 

    follow whatsapp