लखनऊ से थाईलैंड के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, इतने पैसे में उठाइए बैंकॉक, पटाया का मजा
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लगातार बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. ऐसे में अब IRCTC ने आने वाले क्रिसमस को लेकर एक शानदार इंटरनेशनल हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है.
ADVERTISEMENT

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लगातार बजट फ्रेंडली टूर पैकेज लॉन्च करता रहता है. ऐसे में अब IRCTC ने आने वाले क्रिसमस को लेकर एक शानदार इंटरनेशनल हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस टूर पैकेज को 'थाईलैंड कॉलिंग' के नाम से लॉन्च किया है. यह टूर पैकेज 24 दिसंबर से 29 दिसंबर तक के लिए संचालित होगा. इस टूर पैकेज का फायदा उठाने वाले पर्यटक पटाया और बैंकॉक की विदेश यात्रा कर सकेंगे. आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने इस पैकेज की घोषणा की है. यह पैकेज 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर बुक किया जाएगा. इसकी बुकिंग लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और ऑफिशल बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है.
इन जगहों को कर सकेंगे एक्सप्लोर
बता दें कि 'थाईलैंड कॉलिंग' के नाम से लॉन्च होने वाले यह पैकेज 6 दिन और 5 रात का होगा. ये टूर 24 से शुरू होकर 29 दिसंबर तक चलेगा. इस टूर में यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी.इसके साथ ही पर्यटको को चार सितारा होटल में ठहराव, इंडियन फूड (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 4 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा आईआरसीटीसी द्वारा प्रदान की जाएगी. पर्यटकों को थाईलैंड के कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड व जेम्स गैलरी का भ्रमण कराया जाएगा.
किचन आएगा खर्च
लखनऊ से थाईलैंड के लिए संचालित होने वाले इस हवाई टूर पैकेज के लिए प्रति व्यक्ति 75400/-, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 63500/-, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 63500/-, माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 59000/- बेड सहित एवं मूल्य रू. 52300/- बिना बेड के होगा.
यह भी पढ़ें...
इस तरह करें बुकिंग
इस हवाई टूर पैकेज की जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि IRCTC लखनऊ कार्यालय द्वारा एक आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय टूर "थाईलैंड कॉलिंग" की घोषणा की गई है. यह विशेष टूर 24 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक सक्रिय रहेगा.उन्होंने बताया कि इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. इस यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन गोमती नगर लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है.इसके साथ ही अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये नीचे दिये गये मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जिस स्कूल टीचर के साथ बस से वृंदावन टूर पर गए थे स्टूडेंट्स, उसी ने संभल में करा दिया बच्चों पर हमला, पर क्यों?











