लेटेस्ट न्यूज़

7 घंटे 45 मिनट में 518 KM... शुरू हुई लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, इन 6 स्टेशन पर रुकेगी

यूपी तक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ और सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस की हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है. यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस 518 किलोमीटर की दूरी महज 7 घंटे 45 मिनट में पूरी कर देगी. 

ADVERTISEMENT

Vande Bharat train
Vande Bharat train
social share
google news

Saharanpur-Lucknow Vande Bharat Express: उत्तर प्रदेश के दो प्रमुख शहरों लखनऊ और सहारनपुर के बीच का सफर अब और भी तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने से यात्रिओं को बड़ा फायदा हुआ है. अब उनका सफर कम समय में पूरा हो जाएगा. इस खबर में आप जानिए इस नई ट्रेन का रूट क्या होगा और किस दिन यह हफ्ते में नहीं चलेगी.

क्या है ट्रेन का रूट और टाइमिंग?

यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26504/26503) हफ्ते में छह दिन (सोमवार को छोड़कर) चलेगी. 518 किलोमीटर की यह दूरी अब महज 7 घंटे 45 मिनट में पूरी हो जाएगी. 

  • लखनऊ से सहारनपुर: ट्रेन संख्या 26504 लखनऊ से सुबह 05:00 बजे निकलेगी और दोपहर 12:45 बजे सहारनपुर पहुंचेगी.​
  • सहारनपुर से लखनऊ: वापसी में, ट्रेन संख्या 26503 सहारनपुर से दोपहर 03:00 बजे चलेगी और रात 11:00 बजे लखनऊ पहुंचेगी.

किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

इस सफर के दौरान ट्रेन 6 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी जिससे आस-पास के शहरों के यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़ें...

  1. सीतापुर​
  2. शाहजहांपुर​
  3. बरेली​
  4. मुरादाबाद​
  5. नजीबाबाद​
  6. रुड़की​

इस ट्रेन में कुल आठ कोच हैं, जिनमें 7 एसी चेयर कार और 1 एक्जीक्यूटिव एसी चेयर कार शामिल हैं. यह नई सेवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश को राजधानी से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. ​​

ये भी पढ़ें: लखनऊ से थाईलैंड के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, इतने पैसे में उठाइए बैंकॉक, पटाया का मजा

 

    follow whatsapp